UPTET Questions बाल विकास एवं शिक्षण विज्ञान 1

बाल विकास एवं शिक्षण विज्ञान 1

इन सभी प्रश्नों पर आधारित ऑनलाइन टेस्ट दीजिए, खुद का मूल्यांकन कीजिए

* वाला विकल्प सही है

1- शिक्षक और अभिभावक को आपस में मिलना चाहिए जिससे

 (a) कानून तथा व्यवस्था को बनाए रखा जा सकता है

 (b) विद्यालय कार्य में सुधार किया जा सकता है *

 (c) स्थानीय चुनाव लड़ा जा सकता है

 (d) रोजी रोटी चलती रहे

2- विद्यालय में शिक्षक बालकों के समायोजन के लिए कार्य नहीं करेगा

(a) भयमुक्त वातावरण का निर्माण करना

(b) संवेगात्मक स्थिरता लाने का प्रयास करना

(c) कठोर दंड देकर कार्य करवाना *

(d) सहानुभूतिपूर्ण व्यवहार करना

3- तनावपूर्ण परिस्थिति पीडा वह दुख से बचने के लिए

(a) प्रत्यक्ष उपायों का प्रयोग करना चाहिए

(b) अप्रत्यक्ष उपायों का प्रयोग करना चाहिए *

(c) क्षतिपूरक विधियों को अपनाना चाहिए

(d) दंडात्मक कार्यवाही करना चाहिए

4- जटिल समस्यात्मक बालक के लक्षण हैं

(a) सूक्ष्म चिंतन की ओर रुचि रखना

(b) परोपकार व सहयोग की भावना रखना

(c) खेल-कूद में रूचि रखन

(d) विशेष प्रकार की शारीरिक रचना *

5- सृजनात्मक योग्यता वाले बालकों की बुद्धि

(a) निम्न होती है

(b) प्रखर होती है *

(c) न निम्न और न ही प्रखर

(d) मंद होती है

6- प्रारंभिक शिक्षा की अवधि है

(a) 4 वर्ष

(b) 6 वर्ष

(C) 10 वर्ष

(d) 12 वर्ष *

7- शिक्षक की मुख्य भूमिका क्या होनी चाहिए

(a) कक्षा में गतिविधियाँ करवाना

(b) देश-दुनिया की बाते करना

(c) विषयों को सीखाना *

(d) निरक्षरता दूर करना

8- मनोविज्ञान के अनुसार निम्न विधि काम में लाई जा सकती

(a) मनोनाटकीय विधि

(b) समाज नाटकीय विधि

(C) अन्य अनैदेशिक विधि

(d) ये सभी *

9- वाह्य विषयों के गुणों को अपना लेने या दूसरे व्यक्ति के गुणों को अपने व्यक्तित्व में ग्रहण कर लेना

(a) निर्भरता कहलाता है

(b) तादातम्य कहलाता है *

(c) प्रक्षेपण कहलाता है

(d) नकल करना कहलाता है

10- अंधे बालकों को शिक्षण दिया जाता है

(a) दृश्य श्रव्य सामग्री द्वारा

(b) टंकण द्वारा

(c) ब्रेल पद्धति द्वारा *

(d) श्रव्य सामग्री द्वारा

11- विद्यालयों में सभी छात्रों द्वारा एक जैसी पोशाक पहनने से विद्यार्थियों में

 (a) राष्ट्रप्रेम की भावना का विकास होता है

 (b) स्वच्छता की भावना विकसित होती है

 (c) एकता की भावना का विकास होता है

 (d) ये सभी *

12- विद्यालय के निर्धारित पोशाक के अभाव में

 (a) बच्चों में अनुशासनहीनता बढेगी *

 (b) बच्चे सुंदर वस्त्र पहनकर विद्यालय आएँगे

 (c) बच्चों को नैतिकता पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा

 (d) बच्चे आनंदित रहेंगे

13- ‘तेज मस्तिष्क स्वस्थ शरीर में निवास करता है’ इस संदर्भ में खेलों का महत्व है

 (a) शारीरिक विकास में

 (b) मानसिक विकास में

 (c) a और b दोनों विकास में *

 (d) आर्थिक विकास में

14- शिक्षक के लिए क्या आदर्श होना चाहिए?

 (a) सादा जीवन उच्च विचार *

 (b) अधिक से अधिक लाभ का उपभोग

 (c) सबसे अलग रहना

 (d) रंगीन मिजाज होना

15- प्रतिभाशाली बालकों की समस्या है

 (a) गिरोह में शामिल होना

 (b) पर्याप्त शिक्षण समग्री का न मिलना

 (c) स्कूल विषयों और व्यवसायों के चयन की समस्या

 (d) ये सभी *

इन सभी प्रश्नों पर आधारित ऑनलाइन टेस्ट दीजिए, खुद का मूल्यांकन कीजिए

 

Leave a Reply