UPTET Questions बाल विकास एवं शिक्षण विज्ञान 2

बाल विकास एवं शिक्षण विज्ञान 2

इन सभी प्रश्नों पर आधारित ऑनलाइन टेस्ट दीजिए, खुद का मूल्यांकन कीजिए

* वाला विकल्प सही है

16 – शिक्षा के स्तर में गिरावट का मुख्य कारण है

(a) विद्यार्थियों की लापरवाही

(b) शिक्षण-सामग्री की अनुपलब्धता

(c) अभिभावकों की उदासीनता

(d) ये सभी *

17- अनुशासन से शिक्षा में क्या सहायता मिलती है?

(a) कक्षा नियंत्रण आसान हो जाता है

(b) इससे व्यवहार में चिडचिडापन आता है

(c) नियम पालन में सभ्य जीवनयापन आरंभ हो जाता है

(d) आंतरिक गुणों का संतुलित विकास होता है *

18- कक्षा भवन का सबसे महत्वपूर्ण अंग है

(a) सजावट

(b) श्यामपट/श्वेतपट *

(c) मेज कुर्सी

(d) खेल का मैदान

19- समायोजन नहीं कर पाने का कारण है

(a) द्वंद

(b) हीन भावना

(c) कुंठा

(d) ये सभी *

20- व्यक्ति की मूल प्रवृत्ति से संबंधित रुचि कहलाती है

(a) जन्मजात रुचि *

(b) अर्जित रुचि

(c) अर्जित रुचि

(d) ये सभी

21- व्यक्तित्व का कुसमायोजन प्रकट करता है

(a) झगड़ालू प्रवृतियों में

(b) असामाजिक प्रवृतियों में

(c) आक्रमणकारी के रूप में

(d) इन सभी से *

22- व्यक्ति अपना संतुलन स्थापित करने में समर्थ होता है

(a) उद्देश्यों में परिवर्तन कर के

(b) विश्लेषण व निर्णय द्वारा *

(c) बाधाओं का समाधान के द्वारा

(d) रोजगार प्राप्त करके

23- सुधारात्मक शिक्षण उपयोगी है

(a) सामान्य बालकों के लिए

(b) अध्यापकों के लिए

(c) तीव्र बुद्धि बालकों के लिए

(d) असामान्य बालकों के लिए *

24- छात्र परामर्श का संबंध है

(a) छात्र की क्षमताओं के अनुकूल उचित स्थिति प्राप्त करने के लिए होती है

(b) शैक्षिक जीवन को प्रभावित करने वाली समस्याओं से होता है *

(c) उसके जीवन साथी चुनने में सहायता दी जाती है

(d) पारिवारिक विवाद से है

25- समायोजन मुख्य रूप से

(a) व्यक्ति की आंतरिक शक्तियों पर निर्भर होता है

(b) पर्यावरण की अनुकूलता पर निर्भर होता है

(C) a और b दोनों *

(d) पढाई पर निर्भर करता है

26- प्रतिभावान बालकों की पहचान किस प्रकार की जा सकती है

(a) बुद्धि परीक्षा द्वारा

(b) अभिरुचि परीक्षण द्वारा

(c) उपलब्धि परीक्षण द्वारा

(d) ये सभी *

27- निम्नलिखित में से विशिष्ट योग्यता की मुख्य विशेषता है

(a) विशिष्ट योग्यता व्यक्ति में भिन्न-भिन्न मात्रा में पाई जाती है

(b) इस योग्यता को प्रयास द्वारा अर्जित किया जा सकता है

(c) सभी में कोई न कोई विशष्ट योग्यता होती है

(d) उपरोक्त सभी *

28- निम्नलिखित में समस्यात्मक बालक कौन है?

(a) आज्ञाकारी बालक

(b) मंदबुद्धि बालक

(c) चोरी करने वाले बालक *

(d) प्रतिभाशाली बालक

29- भारत के संदर्भ में बच्चों के स्कूल छोड़ने के कारण है

(a) घरेलू कार्य का होना

(b) बच्चों द्वारा पारिवारिक व्यवस्था में सहयोग करना

(c) a और b दोनों *

(d) विद्यालय में पढाई

30- विद्यालय में आर्थिक असमानता को बहुत हद तक दूर किया जा सकता है

(a) विशिष्ट पोशाक द्वारा *

(b) खेल के द्वारा

(c) पढ़ाई के द्वारा

(d) आर्थिक मदद देकर

इन प्रश्नों को पर आधारित OnlineTest दीजिए, खुद का मूल्यांकन कीजिए।

 

Leave a Reply