UPTET Online Test बाल विकास एवं शिक्षण विज्ञान 4

UPTET Online Test बाल विकास एवं शिक्षण विज्ञान 4

* वाला ऑप्शन सही है

46- कॉमेनियस का शिक्षा पाठ्यक्रम आधारित है

(a) ज्ञानेन्द्रियों के प्रशिक्षण पर

(b) विश्वविज्ञान के सूत्रों पर*

(c) मानव की स्वानुशासन चेष्टा पर

(d) आधुनिक शिक्षण तकनीक पर

47- विद्यालय में शिशु-शिक्षण विषय आवश्यक है

(a) इससे बच्चा शैशवा अवस्था से ही सीखेगा

(b) शिशु की देखभाल का उत्तरदायित्व स्त्रियों पर होता है

(c) इनकी शिक्षा स्त्री और पुरुष दोनों के लिए अनिवार्य है*

(d) विद्यालय के शिशुओं का समुचित विकास होगा

48- बालकों के समस्यात्मक व्यवहार का कारण नहीं है

(a) निर्धनता

(b) आत्यधिक लाड प्यार

(c) मनोरंजन की सुविधा*

(d) सुविधा अनैतिक व्यवहार

49- सर्वशिक्षा अभियान की कार्य अवधि है

(a) सन 1999 से सन् 2010 तक*

(b) सन् 2200 सन् 2010 तक

(c) सन् 2002 से सन् 2020 तक

(d) सन् 1990 से 2002 तक

50- वंचित वर्ग के बालकों के अंतर्गत बालक आते हैं

(a) अंधे बालक      

(b) मंदबुद्धि व हकलाने वाले बालक

(c) पूर्ण बधिर या आंशिक बधिर

(d) ये सभी*

51- सर्वशिक्षा अभियान की मुख्य कार्यनीतियां है

(a) संस्थागत सुधार

(b) सतत वित्तपोषण

(c) सामुदायिक स्वामित्व

(d) ये सभी*

52- सर्वशिक्षा अभियान की विशेषता है

(a) लड़कियों की शिक्षा की प्राथमिकता

(b) विशेष समूह जैसे STSC की शिक्षा प्राथमिकताएँ

(c) समुदाय के प्रति जवाबदेही

(d) उपरोक्त सभी*

53- सर्वशिक्षा अभियान के अंतर्गत व्यवस्था की गई है

(a) विकलांगों की समेकित शिक्षा

(b) दूरस्थ शिक्षा

(c) ब्लॉक स्तर पर संसाधन केंद्रों की स्थापना

(d) उपरोक्त सभी*

54- प्रतिभाशाली बालकों की समस्या निम्न में से नहीं है

(a) समाज में समायोजन*

(b) अभिमान का विकास

(c) लापरवाही सुस्ती

(d) रचनात्मक सोच का न होना

55- बालक के मानसिक स्वास्थ्य के विकास के लिए पाठ्यक्रम होना चाहिए

(a) अत्यधिक बोझिल

(b) बिना परीक्षा का

(c) रूचियों के अनुकूल*

(d) रूचियों के अनुकूल क्षमताओं के प्रतिकूल

56- मौलिकता का गुण पाया जाता है

(a) प्रतिभाशाली बालकों में

(b) सृजनशील बालकों में*

(c) सुस्त बालकों में

(d) शिक्षित माता पिता के बालकों में

57- शिक्षा पर लॉक द्वारा लिखी प्रसिद्ध पुस्तक है

(a) सम थॉट्स कांसेर्निंग एजुकेशन*

(b) कंडक्ट ऑफ़ अंडरस्टैंडिंग

(c) ऑफ़ स्टडी

(d) ये सभी

58- राष्ट्रीय पोषाहार सहायता कार्यक्रम योजना

(a) पूर्ण रूपेण केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजना

(b) खाद्यान्न योग यातायात की लागत केंद्र सरकार की तथा खाद्यान्न को पकाने बांटने की लागत राज्य सरकारों की*

(c) केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की 50:50 की सहभागिता

(d) केंद्र सरकार की विशेष क्षेत्रों में लागत लगाने की योजना

59- सर्वशिक्षा अभियान के अंतर्गत प्रत्येक प्राथमिक स्कूल में एक शिक्षक की अनिवार्य नियुक्ति की जाएगी

(a) 40 बालकों के लिए*

(b) 80 बालकों के लिए

(c) 20 बालकों के लिए

(d) पूरे स्कूल के लिए

60- ‘सुसंस्कृत स्त्री अपने पति, बच्चों, एवं परिवार के लिए प्लेग रोग के समान है’- यह कथन है

(a) रूसो ने*

(b) बायरन ने

(c) अरस्तु ने

(d) कॉमेनियस ने

Home Page

Study English Online

English Study Point

 

Leave a Reply