मोबाइल से कंप्यूटर का काम कैसे करें

मोबाइल को कम्प्यूटर (लैपटॉप या डेस्कटॉप) कैसे बनायें

साथियों, आज के समय मे मोबाइल हमारे जीवन के बहुत ही महत्वपूर्ण साधन बन गया है। हमारा ज्यादा से ज्यादा काम मोबाइल से होने लगा है। जिंदगी के भाग-दौड़ में हमे कभी-कभी कंप्यूटर की आवश्यकता पड़ती है। ऐसे में हमे कंप्यूटर वाले के पास या CSC केंद्र पर जाना पड़ता है।

दोस्तों, हम अपने मोबाइल से ही कंप्यूटर से होने वाले बहुत से कामों को कर सकते हैं। जैसे- मानव संपदा पर अवकाश लेना, सर्विस-बुक देखना, ऑनलाइन फॉर्म भरना, डेटा एंट्री करना, रिजल्ट देखना, या किसी वेबसाइट को देखना, और भी बहुत से कार्य। बस हमे थोड़ी सी जानकारी चाहिए। आज के पोस्ट में हम मोबाइल से कंप्यूटर का काम करना सीखेंगे।

जब हमें मोबाइल से ही कंप्यूटर का काम करना पड़ता है तो हमे बहुत समस्या होती है और हम नही कर पाते हैं। इसलिए हमें कंप्यूटर वाले के पास जाना पड़ता है, और वह हमसे 100 रुपए या इससे भी अधिक चार्ज लेता है। यदि काम हम अपने मोबाइल से कर ले तो हमारा समय, सुकून और पैसा सब बचेगा।

तो चलिए कुछ स्टेप बाई स्टेप सब सीखते हैं- हम मानव सम्पदा पोर्टल को ही लेकर समझते हैं।

1- अपना chrome ब्राउज़र ओपन करिए। आपको कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस दिखेगा।👇

2- अब हम address bar में जहां url डालते हैं, चित्र में देखिए जहाँ लाल रंग के आयत में google. com लिखा है वहाँ ehrms.upsdc.gov.in लिखेंगे और नीचे दिख रहे तीर के निशान पर क्लिक करेंगे।👇

अब हमारे सामने मानव सम्पदा का होम पेज खुल कर आ जायेगा। जो कुछ इस तरह दिखेगा, चित्र में देखें। यह आपके मोबाइल का पेज है। मोबाइल पर मानव सम्पदा ऐसे ही दिखेगा। 👇

अब हम इसी मोबाइल के पेज पर अपना सीरियल देखना चाहे तो हमारा सीरियल कुछ इस तरह से दिखेगा जिसमें हमें अपना पूरा विवरण चेक करने के लिए पेज को बाएं से दाएं दाएं से बाएं स्क्रॉल करना पड़ेगा यहां तक तो ठीक है लेकिन यह भी हम उसी स्क्रीन का स्क्रीनशॉट लेना चाहे तो पूरे विवरण का स्क्रीनशॉट नहीं ले पाएंगे जितना पार्ट हमारे मोबाइल के स्क्रीन पर दिख रहा होगा उतने का ही स्क्रीनशॉट हम ले पाएंगे या फिर हम स्क्रॉल करके कई स्क्रीनशॉट ले तो मोबाइल के पेज में हमें इस समस्या का सामना करना पड़ता है नीचे दोनों चित्र में देखें,👇

ऐसे ही समस्या के समाधान के लिए हम इस पोस्ट को लिख रहे हैं तो आप आगे बढ़े और पोस्ट को पढ़िए ऐसी समस्या अब आपको भविष्य में नहीं होगी और आप बहुत आसानी से कंप्यूटर जैसी स्क्रीन अपने मोबाइल में ही देख पाएंगे तो चलिए आगे भी देखते हैं।

मोबाइल में चाहे कोई भी पेज खुला हो, कोई फर्क नही पड़ता, वही से आप उस पेज को कंप्यूटर मूड में देख सकते हैं। बस आप नीचे दिए चित्रानुसार स्क्रीन में दिख रहे 3 डॉट्स पर क्लिक करिए। जिनके मोबाइल में 3 dots की जगह तीर का निशान दिख रहा हो वो तीर के निशान पर क्लिक करें।👇

अब आपको कुछ ऑप्शन्स दिख रहे होंगे। नीचे के चित्रानुसार जहां Desktop Site लिखा है, उसके सामने आपको एक बॉक्स का ऑप्शन दिख रहा होगा, उस बॉक्स में आप टिक कर दीजिए।

जैसे ही आप टिक करेंगे आपकी मोबाइल स्क्रीन डेक्सटॉप/लैपटॉप मोड में चली जाएगी। जैसे कि वह किसी लैपटॉप में खोलने पर दिखेगी, तो बस अब आपका काम हो गया। अब आप जैसे पहले मानव सम्पदा पर काम करते रहे हैं वैसे करिए। सब कुछ आपको दिखेगा कहीं स्क्रोल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। कोई पोर्शन छिपा नहीं होगा। पूरे deatils का स्क्रीनशॉट ले सकते हैं। जैसे आप अपने Casual Leave को ही देख लीजिए। अब आपका leave कुछ इस तरह दिखेगा। चित्र देखिए।👇

अब आप किसी भी वेबसाइट पर चाहे जैसा काम हो बिना पैसा खर्च किया, बिना कही गए, कहीं से भी कर सकते हैं। बहुत अच्छे से आप अपना डाटा इंटर कर सकते हैं। अपना अप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं या पूरे पार्ट का स्क्रीनशॉट ले सकते हैं। पोस्ट अच्छी लगी हो तो नीचे दिए शेयर ऑप्शन पर जाकर किसी भी प्लेटफॉर्म पर शेयर कीजिये। धन्यवाद।

 

Leave a Reply