निष्ठा प्रशिक्षण कार्यक्रम 3.0। Nishtha Training (FLN) 3.0 यह प्रशिक्षण कक्षा 1 से 8 तक के समस्त शिक्षकों, शिक्षामित्रों व अनुदेशकों के लिए अनिवार्य है।

You are currently viewing निष्ठा प्रशिक्षण कार्यक्रम 3.0। Nishtha Training (FLN) 3.0 यह प्रशिक्षण कक्षा 1 से 8 तक के समस्त शिक्षकों, शिक्षामित्रों व अनुदेशकों के लिए अनिवार्य है।

निष्ठा प्रशिक्षण कार्यक्रम 3.0

उत्तर प्रदेश में प्राइमरी व जूनियर स्कूलों के शिक्षकों के लिए निष्ठा शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम 3.0 की शुरुआत कर की गई है। अब प्रशिक्षण के उपरांत शिक्षकों का मूल्यांकन भी किया जाएगा। 70% अंक प्राप्त करने पर ही सर्टिफिकेट मिलेगा। यह प्रशिक्षण कोर्स शिक्षकों, शिक्षामित्रों व अनुदेशकों को भी करना है।

हैम सभी जानते हैं कि निष्ठा 3.0 कार्यक्रम राष्ट्रीय शिक्षा नीति की पर आधारित है। इन सभी प्रशिक्षणों को दीक्षा पोर्टल के माध्यम से संचालित किया जाएगा। निर्धारित समयावधि में इन सभी प्रशिक्षण को पूरा करना होगा। एक प्रशिक्षण लगभग 3-4 घंटे का होगा। हर कोर्स को पूरा करने के बाद प्रशिक्षार्थी को ऑनलाइन मूल्यांकन टेस्ट देना होगा और इसमें 70% अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा। 70 फीसदी अंक प्राप्त करने पर ही प्रमाणपत्र जारी किया जाएगा। अक्तूबर 2021 से मार्च, 2022 तक सभी शिक्षकों को 12 मॉड्यूल का प्रशिक्षण करना होगा।


हर महीने में दीक्षा पोर्टल पर दो कोर्स अपलोड किए जाएंगे। निर्धारित समयावधि में कोर्स पूरा करना होगा। डायट फैकल्टी, ARP, KRP, SRP, प्रधानाध्यापक, संकुल शिक्षक, सहायक अध्यापक, शिक्षा मित्र व अंशकालिक अनुदेशकों को यह प्रशिक्षण प्राप्त करना अनिवार्य है। सक्षम अधिकारियों द्वारा सभी कोर्स की प्रगति की मॉनिटरिंग भी की जाएगी। सभी शिक्षक साथी समय से कोर्स पूरा करें। जैसे ही कोर्स उपलब्ध होगा आप सभी को लिंक उपलब्ध करा दिया जाएगा। धन्यवाद!

शासनादेश देखें

शासनादेश को PDF में डाउनलोड करें

प्रथम प्रशिक्षण लिंक- मॉड्यूल 1

https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_3133873020960849921135

द्वितीय प्रशिक्षण का लिंक- मॉड्यूल 2

https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_3133874515951697921266

 

Leave a Reply