यू. पी. बोर्ड परीक्षा 2023 के लिए केंद्रों की सूची वेबसाइट पर अपलोड, 31 दिसम्बर तक की जा सकती है आपत्ति। आपत्तियों का निस्तारण करके 7 जनवरी को जारी होगी अंतिम सूची।
प्रयागराज : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 के लिए निर्धारित किए गए केंद्रों की सूची वेबसाइट https://upmsp.edu.in पर अपलोड कर दी है। किसी विद्यार्थी, अभिभावक, प्रधानाचार्य या प्रबंधक को कोई आपत्ति है तो वह 31 दिसंबर यूपी बोर्ड के ऑफिसियल ई-मेल आइडी upmspexamcentre@gmail.com पर आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। इसके बाद मिलने वाली आपत्तियों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। आपत्तियों का निस्तारण कर 7 जनवरी तक परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची जारी कर दी जाएगी।
आपत्ति के लिए विज्ञप्ति जारी 👇