How to Write Good Essay (एक अच्छा निबंध कैसे लिखें)
Long Composition
Essay Writing
Essay writing एक कला है l Essay शब्द फ्रांसीसी भाषा के शब्द ‘essai’ से बना है l इसका अर्थ होता है ‘प्रयास’ l essay लिखना कठिन जरूर है लेकिन प्रयास से इसमें दक्षता प्राप्त की जा सकती है l याद रखें-
करत-करत अभ्यास ते, जड़मति होत सुजान l
रसरी आवत-जात ते, सिल पर परत निशान ll
बहुत के लोग निबंध को रटने का प्रयास करते है, जो की गलत है l इससे निबंध की स्वाभाविकता का ह्रास होता है l अब High school की परीक्षा में कुछ hints या outlines पहले से ही दिए जाते है जिनकी सहायता से निबंध को पूरा करना होता है l इससे निबंध कुछ हद तक आसान हो जाता है l याद रहे इन्ही hints को अपना heading बना लेना चाहिए l जबकि इंटरमीडिएट में ऐसा नहीं है उसमे hints नहीं दिए जाते है आप अपनी तरफ से ही heading बनाना होता है l
1- निबंध लिखते समय ध्यान रखने योग्य बातें-भाषा सरल और स्पष्ट होनी चाहिए l
2- वाक्य छोटे-छोटे तथा उसमे उचित विराम-चिन्हों का प्रयोग करना चाहिए l
3- दिए गये outlines को अपना heading बना लेना चाहिए l
4- दिए गए topics में से जिसमें अधिक जानकारी हो उसी पर निबंध लिखना चाहिए l
5- कठिन शब्दों के प्रयोग से बचना चाहिए और शब्दों की spelling सही होना चाहिए l
6- शुरू में टॉपिक के बारे में Introduction(प्रस्तावना) जरूर देना चाहिए l Intoduction प्रभावशाली होना चाहिए l
7- hand-writing सुन्दर रखने की कोशिश करनी चाहिए l
8- बीच-बीच में महान व्यक्ति के कथन या मुहाविरो का प्रयोग करने से निबंध प्रभावशाली बनता है l
9- संक्षिप्त रूपों (abbrebiations) का प्रयोग नहीं करना चाहिए l
10- निर्धारित शब्दों के अन्दर ही अपनी बातें पूरी करने की कोशिश करें l
11- Introduction की ही तरह से उपसंहार(conclusion) भी प्रभावशाली होना चाहिए l
12- किसी शब्द या स्वकी को बार-बार दुहराना नहीं चाहिए l
13- निबंध को अपनी भाषा में लिखना चाहिए l
14- लेखन गति अच्छी होनी चाहिए जिससे और प्रश्नों के लिए समय कम न पड़े l
15- परीक्षा के 30 दिन पहले से ही महत्वपूर्ण topics पर निबंध लिखने का अभ्यास करना चाहिए l
16- लिखने के बाद निबंध को एक बार दुहरा लेना चाहिए l
उम्मीद है मेरे ये कुछ tips जरूर आपकी मदद करेंगे l याद रखे सिर्फ जानकारी से कुछ नहीं होता, अम्ल में लाने से होता है l
“मंजिल उन्हें मिलती है, जिनके सपनों में जन होती है l
पंख से कुछ नहीं होता, हौंसले से उड़ान होती है” ll