प्यार से भी प्यारा मेरा, प्यारा शनम, Bollywood song
आइये, हम इस सुंदर से गाने का आनंद लें।
© Copyright, All right reserved.
प्यार से भी प्यारा मेरा, प्यारा शनम।
इस जहां से भी प्यारा मेरा प्यारा शनम।।
प्यार से भी प्यारा मेरा प्यारा शनम…
ये शनम मैं तेरा हूँ, तेरा ही रहूँ।
चाहते है मेरी, मैं वफ़ा ही करूं।
तू जहाँ भी रहे, मुस्कुराती रहे।
मैं जहाँ भी रहूँ, तुझमे खोया रहूँ।
है गगन से भी प्यारा मेरा, प्यारा शनम।
प्यार से भी प्यारा मेरा, प्यारा शनम।
हर जहां से भी प्यारा मेरा प्यारा शनम।।
मेरी दुनिया है तू, मैं तेरा हमसफर।
प्यार ऐसा करूं, न रहे अब कसर।
तू मेरा रूह है, मैं तेरी जुस्तजू।
न रुके ये कभी, तेरी-मेरी गुफ़्तगू।
प्यार में नाम हो, है मेरी आरजू।
प्यार में हैं मगन, है ये मेरा चमन।
प्यार से भी प्यारा मेरा, प्यारा शनम।
हर जहां से भी प्यारा मेरा प्यारा शनम।।
दिनेश कुमार भूषण
© यहां पर उपलब्ध सम्पूर्ण गाना संग्रह विद्यारत्न की अपनी खुद की बौद्धिक संपत्ति है, जिसका कॉपीराइट अधिकार विद्यारत्न के पास सुरक्षित है। अतः आप यहां पर उपलब्ध सामग्री को कॉपी न करें। यहां पर गाना उपलब्ध करने का उद्देश्य फिल्मों, छोटी फ़िल्म, अलबम आदि में इन गानों को शामिल करना है। यदि आप किसी सामग्री का उपयोग करना चाहते है तो आप विद्यारत्न से अनुमति अवश्य लें। हम इन गानों को देश-दुनिया तक पहुंचाना चाहते हैं। आप विद्यारत्न में उपलब्ध गाने का उपयोग करना चाहते हैं तो गाने का मूल्य अदा करके हमसे अनुमति ले सकते हैं। बिना अनुमति गाने को कॉपी करना, लिखना, प्रिंट करना, ऑडियो बनाना, वीडियो बनाना आदि कॉपीराइट के खिलाफ है, ऐसा करने पर आपके के विरुद्ध बिधिक कार्यवाही की जा सकती है। धन्यवाद। © contact us- contact@vidyaratna.com