जब से मिली हो जाने तमन्ना, खो सा गया हूँ मैं… फिल्म के लिए तैयार नया गाना
• • •
आइये, हम इस सुंदर से गाने का आनंद लें।
© Copyright, all right reserved.
जबसे मिली हो जाने तमन्ना, खो सा गया हूँ मैं,
देखके तेरी भोली सूरत, खो सा गया हूँ मैं।
तुम ही तो मेरी शोना बाबू, कहने लगा हूँ मैं,
हर पल तुम्हारी यादों में अब तो, रहने लगा हूँ मैं।
जबसे मिली हो जाने तमन्ना, खो सा गया हूँ मैं,
देखके तेरी भोली सूरत, खो सा गया हूँ मैं।
जनम जनम का साथ हो अपना
हाथों में हरदम हाथ हो अपना
प्यार भी हो खुश संग में अपने
पूरे हो सब प्यार के सपने,
पानी जैसे तेरे संग में बहने लगा हूँ मैं,
तुम ही तो मेरी शोना बाबू, कहने लगा हूँ मैं,
जबसे मिली हो जाने तमन्ना, खो सा गया हूँ मैं,
देखके तेरी भोली सूरत, खो सा गया हूँ मैं।
सब ऋतुएँ सब दासी है तेरी,
घटा के जैसे जुल्फ घनेरी,
बादल जैसे काले नैना,
छीन लिए है सब सुकूँ व चैना,
रूप तेरा दिखता, दिन रैना,
मैं तेरा तोता तू मेरी मैना,
राजकुँवर जस मन ही मन में, सजने लगा हूँ मै
ंतुम ही तो मेरी शोना बाबू, कहने लगा हूँ मैं,
जबसे मिली हो जाने तमन्ना, खो सा गया हूँ मैं,
जबसे मिली हो जाने तमन्ना, खो सा गया हूँ मैं,
देखके तेरी भोली सूरत, खो सा गया हूँ मैं।
दिनेश कुमार भूषण
© यहां पर उपलब्ध सम्पूर्ण गाना संग्रह विद्यारत्न की अपनी खुद की बौद्धिक संपत्ति है, जिसका कॉपीराइट अधिकार विद्यारत्न के पास सुरक्षित है। अतः आप यहां पर उपलब्ध सामग्री को कॉपी न करें। यहां पर गाना उपलब्ध करने का उद्देश्य फिल्मों, छोटी फ़िल्म, अलबम आदि में इन गानों को शामिल करना है। यदि आप किसी सामग्री का उपयोग करना चाहते है तो आप विद्यारत्न से अनुमति अवश्य लें। हम इन गानों को देश-दुनिया तक पहुंचाना चाहते हैं। आप विद्यारत्न में उपलब्ध गाने का उपयोग करना चाहते हैं तो गाने का मूल्य अदा करके हमसे अनुमति ले सकते हैं। बिना अनुमति गाने को कॉपी करना, लिखना, प्रिंट करना, ऑडियो बनाना, वीडियो बनाना आदि कॉपीराइट के खिलाफ है, ऐसा करने पर आपके के विरुद्ध बिधिक कार्यवाही की जा सकती है। धन्यवाद। © contact us- contact@vidyaratna.com