Biography of William Wordsworth in Hindi

William Wordsworth के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियाँ:-

\"\"

Note:हमारा मकसद शिक्षा को सुलभ और सरल बनाना है हमने बड़ी मेहनत से नोट तैयार किये है, हमारे द्वारा लिखने में सावधानी बरती गयी है फिर भी त्रुटी संभव है l आपसे अनुरोध है कि आप नोट के सत्यता कि पुष्टि कही और से कर लेंl

आपका जन्म 7 अप्रैल 1770 को Cockermouth, Cumberland में हुआ था जिसको Lake District के नाम भी जाना जाता हैl आपके पिता का नाम John Wordsworth था जोकि एक प्रसिद्ध वकील थेl आपकी माता का नाम Anne Cookson थाl

आपके माता-पिता के 5 संतान थे जिसमे से आप दुसरे थे आप बचपन से ही बड़े अड़ियल और क्रोधित स्वाभाव के थेl आपकी माँ जब आप केवल 8 वर्ष के थे तभी इस दुनिया को छोड़ कर चल बसींl

माँ कि मृत्यु के बाद आपको पढने के लिए Hawkshead Grammar School in Lancashire में भेज दिया गया, जोकि अब कोलंबिया में हैl आपकी बहन Dorothy Wordsworth आपके के लिए बहुत प्रिये थी जो जीवन भर आपके करीब रहीl परन्तु माँ के मृत्यु के बाद आपके 9 साल तक नहीं मिल पायी क्योंकि डोरोथी को यार्कशायर में रिश्तेदार के यहाँ भेज दिया गयाl डोरोथी आपसे 1 साल छोटी थीl ऐसा कहा जाता है कि आपका और डोरोथी का नामकरण एक साथ ही किया गया थाl आपका पूरा परिवार क्रमशः इस प्रकार था

1- Richard Wordsworth (आपके बड़े भाई जो बड़े होकर वकील बने)

2-William Wordsworth (आप प्रकृति के महान कवि हुए)

3-Dorothy Wordsworth आपकी बहन, आपसे 1 साल छोटी और सबसे प्रिये)

4-John Wordsworth (Earl of Abergavenny के कैप्टन थे, जो1805 में पानी वाली जहाज कि दुर्घटनामें मारे गएl)

5-Christopher Wordsworth (सबसे छोटे जो बाद में The Master of Trinity College, Cambridge हुए)

आपने अपनी प्रारंभिक शिक्षा Hawksheadस्कूल से प्राप्त कीl इसके बाद आप कॉलेज में प्रवेश लिया आपने जिस कॉलेज में प्रवेश लिया था उसका नाम St. John�s College at the university of Cambridge थाl आपके शिक्षक विलियम टेलर ने आपको रचनाये करने के प्रेरित कियेl कहा जाता है कि आप अपने अध्ययन के प्रति गंभीर नही रहते थेl आपने अपने लेखन का श्री गणेश 1787 में एक sonnet जोकि The European Magazine है से की थीl

आप जब युवावस्था में थे तो एक लड़की से आपको प्यार हो गया थाl उस लड़की का नाम Mary Esthwaite थाl पर ये प्रेम कहानी ज्यादा दिन तक चल नहीं पायीl

में आप ने फ्रांस घुमने गए वहां आप आल्प्स को और उसके आस-पास के फ्रांस, इटली और स्विटज़र लैंड के कुछ क्षेत्रों का अवलोकन कियाl जब आप फ्रांस में थे तो आपकी मुलाकात एक फ़्रांसीसी महिला से हुई जिसका नाम Annette Vallon थाl आपको उससे प्यार हो गया था फलस्वरूप उसने 1792 में एक पुत्री को जन्म दिया जिसका नाम Karoline थाl उस समय इंग्लैंड और फ्रांस के बीच तनावपूर्ण वातावरण को देखते हुए आपको इंग्लैंड वापस आना पड़ाl दिन प्रतिदिन हालत और बिगड़ते गए और आप को लगने लगा कि आप Annette Vallon से चाहते हुए भी शादी नही कर सकतेl लेकिन आप हमेशा उसकी मदद के तैयार रहेl दोनों देशो के बीच हालत बहुत बिगड़ गए और आप कुछ वर्षो तक Annette Vallon से नही मिल सकेl जब एक बार से दोनों देशो के बीच शांति कायम हुई तो आप फिर उससे मिले गएl 1802 में आप अपने प्रिये बहन डोरोथी के साथ उससे मिलने गए थेl तब Karoline, 9 वर्ष हो चुकी थीl आप कैरोलीन के साथ समुन्द्र के किनारे टहले और कुछ ख़ुशी के पल बितायेl बाद में आपने उन हसीं पलों को अपने एक Sonnet में साजों दियाl उस Sonnet का नाम It is a beauteous evening, calm and free थाl तब तक आपकी शादी Mary Hutchinson के साथ तय हो चुकी थीl आप उसी तथ्य को बताने के लिए कि Annette Vallon से मिलने गए थेl शादी के बाद भी आप Annette Vallon की भरपूर मदद करते रहेl

आपने Karoline कि शादी भी करायी और 1835 तक आप उस परिवार को आर्थिक सहयोग देते रहेl 1802 में आपकी शादी Mary Hutchinson के साथ हो गयीl Mary Hutchinson आपकी बचपन कि दोस्त थीl 1803 में आपको पहले संतान के रूप में पुत्र रत्न कि प्राप्ति हुईl आपके भी अपने पिता कि तरह पांच संताने थीl जो क्रमशः इसप्रकार थी:

1-      John Wordsworth

2-      Dora Wordsworth

3-      Thomas Wordsworth

4-      Catherine Wordsworth

5-      Willy Wordsworth

आप जब तक फ्रांस में थे तो आपने अपनी किताब Descriptive Sketches का काफी हिस्सा आपने पूरा कर लिया थाl जो 1793 में प्रकाशित हुईl फ्रांस से लौटने के बाद आप फ्रांस कि क्रांति से बहुत आहात थे और सुकून के लिए आप अपनी बहन डोरोथी के साथ Tintern Abbey घुमने गए पहली बार 1795 में और दूसरी बार 1798 मेंl आपने उसी के ऊपर एक काव्य संग्रह कि भी रचना आपने की जिसको Lines written a few miles away Tintern Abbey कहते हैंl 1798 में ही आपने Lyrical Balladsको प्रकाशित करायाl जो 30 कविताओं में बंटा हुआ हैl जिसमे से 19 बुक्स कि रचना आपने कि और बाकी 4 किताबें Coleridge के द्वारा पूरी कि गयीl इसका दूसरा संस्करण 1800 में प्रकाश में आयाl तीसरा संस्करण 1802 में आयाl

आपने 500+ सोंनेट्स लिखे हैंl आपने निओ क्लासिकल पोएट्स के बनावटी-कृत्रिम बोलचाल कि भाषा का विरोध कियाl आप कई भाषओं के ज्ञाता थेl आपको ग्रीक, लैटिन, इतालियन, प्रेंच और स्पेनिश अच्छी तरह आती थीl

आप अंग्रेजी के प्रमुख रोमांटिक कवियों में से एक थेl आप के युग को रोमांटिक युग भी कहा जाता हैl यैसा माना जाता है कि आपके Lyrical Ballads जिसका प्रकाशन आपके और S.T.Coleridge के साझा से हुआ था, के द्वारा ही इस युग का नाम रोमांटिक युग पड़ गयाl Lyrical Ballads का प्रकाशन 1798 में किया थाl आपने The Recluse कि रचना की जिसमे प्रकृति, मानव और समाज का वर्णन हैl यह एक लम्बी रचना हैl जिसमे आपने अपने भ्रमण का वर्णन किया हैl इसको 1888 में प्रकाशित किया गयाl The Home at Grasmere इस किताब कि पहली बुक थीl The Excursion(भ्रमण) को The Recluse के दूसरे बुक के रूप में रखा गयाl और इसकी तीसरी किताब कभी पूरी ही नही हुईl

The Excursion कि रचना आपने 1802 में शुरू की और प्रकाशित 1814 में हुईl इसमें कुल 9 बुक्स हैंl यह रचना The Recluse का ही एक हिस्सा हैl 1805 में आपने The Prelude समाप्त किया जोकि 14 बुक्स में बंटा हुआ हैl इसकी रचना आपने 1799 में शुरू किया और 1805 में पूरा कियाl इसका प्रकाशन आपकी मृत्यु के पश्चात् किया गयाl

आपको 1843 में ब्रिटेन का Poet Laureate(राजकवि) बनाया गयाl आपकी इक्छा राजकवि होने कि नहीं थीl आप मरते दम तक ब्रिटेन के राजकवि रहे अर्थात 1850 तकl आपके पहले Southey ब्रिटेन के राजकवि थेl आपकी मृत्यु 23 अप्रैल, 1850 को हुआ, उस समय आपकी उम्र 80 थीl आपको Grasmere Churchyard में दफनाया गयाl

Leave a Reply