‘बच्चों की मौज’ बाल-गीत, बच्चों के लिए गतिविधि।
© Copyright, All right reserved.
जस्सी आया रस्सी लाया,
जावेद आया गेंद लाया,
सारा आई गुब्बारा लाई,
अमन आया चमन भी आया
साथ मे उनके गगन भी आया
सभी साथ मे आये हैं,
हलवा पूरी लाये हैं
फिर सब मिलकर खाएंगे।
खूब मौज मनाएंगे।
ममता आई छाता लाई,
सविता आई कविता आई,
अर्पण आया दर्पण लाया,
मयंक आया पतंग लाया,
चाचा आये खाजा लाये,
मामी आयी टॉफी लाई,
रोली आई टोली लाई,
भैया-भाभी आये हैं,
संग में मिठाई लाये हैं,
हम सब मिलकर खाएंगे।
खूब मौज मनाएंगे।
दिनेश कुमार भूषण